Begusarai News : आगामी गणतंत्र दिवस परेड-2026 में नई दिल्ली में भाग लेने वाले बिहार-झारखंड निदेशालय NCC के 80 चयनित कैडेट्स द्वारा आज आइकॉनिक औंटा-सिमरिया सिक्स लेन ब्रिज पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अदम्य उत्साह, उमंग और देशभक्ति की मिसाल पेश की।
परेड के उपरांत कैडेट्स का दस्ता सिमरिया घाट पहुँचा, जहाँ ससम्मान राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा देशभक्ति गीतों, जोशीले नारों और अनुशासित मार्च-पास्ट के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना की। DM के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का सफल संचालन DTO, DEO, कॉन्टिंजेंट कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल पी.के. चौधरी तथा कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत, कमांडिंग ऑफिसर 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया के कुशल समन्वय में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

