बेगूसराय के रजिस्ट्री ऑफिस में मिलेगा 1902 ई से पहले के कागजात , सदन में उठी मांग

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में जमीन से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब जमीन से जुड़े कितने भी पुराने कागजात क्यों न हो , बेगूसराय में ही मिल जाएंगे । बेगूसराय के लोगों को जमीन से जुड़े मामलों में 1902 ई से पहले के जमीन निबंधन का कागज खोजने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर बेगूसराय के सदर विधायक कुंदन कुमार ने सदन में मांग उठाया है।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय वासियों को जमीन से जुड़े पुराने कागजात का रेकर्ड खोजने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के पटल पर बेगूसराय जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में वर्ष 1902 ई से बेगूसराय जिला बनाने के पूर्व तक का जमीन निबंधन से संबंधित कागजात जिला मुख्यालय में उपलब्ध नहीं होने से जिलेवासियों को कठनाइयों की बातों को सदन में उठाया । उन्होंने बातचीत में बताया कि विश्वास है कि सरकार मांग के आलोक में मुख्यालय में जमीन निबंधन कागजात उपलब्ध कराएगी एवं उचित क्रियान्वयन करेगी।