बेगूसराय में गिरिराज सिंह पर बरसे ओवैशी, बोले जनता पुल मांगी तो अपना गमछा दे दिया

पोलिटिकल डेस्क : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में छौड़ाही प्रखण्ड के पनसल्ला स्कूल मैदान के एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का चुनावी जनसभा हुआ। इस चुनावी जनसभा में उन्होंने चेरिया बरियारपुर विधानसभा से आरएलएसपी और एआईएमआईएम के समर्थित कैंडिडेट सुदर्शन सिंह को जिताने की अपील सभा में जनता से की इस मौके पर उन्होंने स्थानीय सांसद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया ।

उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में बोलता है। वह उसे भारत विरोधी घोषित कर देते हैं और यहां तक कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता चेरिया गांव की जनता ने जब उनसे नदी पर पुल की मांग की तो उन्होंने गमछा दे दिया और बोले इसी से पार हो जाओगे। साथ ही साथ ओवैसी ने बिहार सरकार में 30 वर्षों तक रहे जदयू राजद को आड़े हाथों लेते हुए जनता से अपील किया कि दोनों दल 15 15 साल बिहार में राज कर चुके हैं और बिहार में बदहाली व्याप्त है ।

गांव में अभी भी प्रेग्नेंट महिला की मृत्यु इसलिए हो जाती है कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होती है। सरकार ने अभी तक गांव गांव में डॉक्टर तक की व्यवस्था नहीं की है इस बार मौका है। हमारे कंडिडेटों को जिताकर उपेंद्र कुशवाहा के मुख्यमंत्री बनते ही बिहार में 3 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे । जो एक दलित समाज से होगा और एक अल्पसंख्यक समाज से होगा और एक महादलित समाज से होगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि जो सीबीआई मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रही है उससे संबंधित लोगों को एनडीए ने टिकट देकर महिला सुरक्षा और सम्मान के नाम पर जनता के साथ छलावा और भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया इसकी जवाब जनता वोट की ताकत से देगी।