खगड़िया में सीएम नितीश की चुनावी सभा में लालू यादव पर जमकर किया सियासी हमला

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं ऐसे में वह आज खगड़िया जिले में गए हुए हैं जहां पर वह अपनी चुनावी रैली जनता को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वह लोगों से जेडीयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के पक्ष में वोट करने की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में वह अपने पिछले 15 साल की योजनाओं का भी बढ़-चढ़कर बखान कर रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार ने इस रैली में महिलाओं का मुद्दा पकड़ रखा है। सीएम नीतीश का कहना है कि हमारे राज्य में महिलाओं का जितना विकास हुआ है उतना किसी और राज्य में नहीं हुआ है।

जितना महिलाओं का विकास हमारे राज्य में हुआ उतना पति-पत्नी के राज्य में कभी नहीं हुआ था। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी महिलाएं पीछे नहीं रही। परंतु जब एक तरफ पति पत्नी को काम करने का मौका मिला था तो एक जेल चला गया और दूसरे ने उसकी गद्दी संभाली परंतु फिर भी महिलाओं के अस्तित्व में कोई खास बदलाव नहीं आया। बिहार के लोगों के लिए चाहे वह गरीब हो, पिछड़े वर्ग के हो, दलित हो या महादलित हो इन सभी के बच्चों के स्कूल जाने के लिए पोशाक दी गई। एवं स्कूल के रास्ते में कोई दिक्कत ना हो इसलिए साइकिल योजना लाई गई। आपको याद दिला दें कि बिहार में कितने सारे ऐसे युवा थे जो जंगलराज के शिकार थे और इस वजह से उनको आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा था।

परंतु इस बार उनके बच्चे बोल रहे हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे अरे कहां से देंगे इतनी नौकरियां बस वह अनाप-शनाप बोलते हैं पहले लालटेन का जमाना था और शहर में भी बिजली काफी कम थी। परंतु बिहार राज्य में बिजली को लेकर सुधार हुआ है और घर-घर तक बिजली पहुंची है ऐसे में खेतों के काम के लिए भी बिजली पहुंचाई जा चुकी है और लालटेन का दौर खत्म हो चुका है।