केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह : इस बार बम फोड़ने की नहीं नारियल फोड़ने की सरकार चाहती है जनता

डेस्क : बिहार की राजनीति में प्रतिपल नया मोड़ देखने को मिल रहा है ऐसे में राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ग्रह जिला से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर सियासी हमला बोला है। लालू यादव इस समय पर सलाखों के पीछे हैं परंतु विरोधी नेता उन पर जरा भी सियासी धावा बोलने में रियायत नहीं बरत रहे हैं ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 3 नवंबर को होना है और लालू के गृह जिले की तकरीबन 6 सीटें दांव पर लगी हुई है।

ऐसे में भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू के गृह जिला गोपालगंज पहुंचकर इस राजनीतिक माहौल को दोबारा से गर्म कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनता को याद दिलाया कि वह किस तरीके से एक जंगल राज्य में बंद थे और किस तरीके से लालू और राबड़ी की सत्ता में कार्यकाल बेहद ही अस्त-व्यस्त था और उन्होंने बताया कि इस बार का जो महागठबंधन बना है वह बम बारूद की ही बातें करता है परंतु बिहार को इस बार बम फोड़ने वाले महा गठबंधन सरकार नहीं चाहिए वह तो नारियल फोड़ने वाली एनडीए की सरकार चाहती है और बिहार ही एक ऐसा प्रदेश है जहां पर एनडीए ने केवल विकास ही किया है।