बेगूसराय में कंटेंटमेंट जोन की घेराबंदी खोलना परा महंगा महामारी एक्ट में FIR दर्ज

न्यूज डेस्क : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कोरोना पाँजिटिव पाये जाने वाले क्षेत्र में मरीजों को होम आईसोलेट किये जाने के बाद दिये गये निर्देशों के अनुसार कंटेंटमेंट जोन को सील करने की प्रक्रिया की जाती है।कोरोना के दुसरी लहर से बेगूसराय त्रस्त होता दिख रहा है। जिले का छौड़ाही प्रखण्ड भी अछुता नहीं है। ऐसे में प्रखंड क्षेत्र का मालपुर पंचायत युँ कहे कि कोरोना का हाँट स्पाँट बन गया है।जहाँ तीन दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं, और स्थानीय प्रशासन ने कोरोना पाँजिटिव पाये गये लखनपट्टी,शयामपुर,बथौल और मालपुर के मोहल्ले को बाँस बल्ला लगाकर सील करते हुये नियमों तहत घेराबंदी की थी।

उसके बाद शयामपुर पुलिया के निकट कंटेंटमेंट जोन में घेराबंदी के लिये लगाये गये बाँस बल्ले को उसी गाँव के कुछ युवकों ने 28 अप्रैल 2021 खोलकर हटा दिया।उसके बाद ग्रामीणों ने इस हरकत पर आपत्ति जतायी,लेकिन बाँस बल्ले खोलनेवाले पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।सुचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया,और कंटेंटमेंट जोन में लगाये गये बाँस बल्ले को अकारण खोलने के मामले में पचरी जानकारी हासिल करने बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये उसी गाँव के दो युवकों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।बीडीओ ने महामारी एक्ट के सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई के संकेत दे दिये हैं।बीडीओ ने बताया कि मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुये स्थानीय युवक मिथुन पासवान और राजबली कुमार पर महामारी एक्ट 188 सहित अन्य धाराओं मेंं एफआईआर दर्ज करायी है।

प्रशासन सख्ती से करेगा कार्रवाई बीडीओ ने बताया कि इस तरह से प्रशासनिक नियमों के खिलाफ कोई भी कंटेंटमेंट जोन में जानबूझकर रिस्टेक्टेड कार्यों को करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।बीडीओ ने कहा कि इस तरह से गड़बड़ी करनेवाले पर प्रशासन सख्ती से निपटेगा।विदित हो कि कुछ लोगों ने कंटेंटमेंट जोन का बाँस बल्ला खोलकर खुलेआम प्रशासनिक नियमों को धता बताया था।उसके बाद बीडीओ ने इस तरह के अनैतिक कार्य पर दोनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर यह साफ संदेश दे दिया है कि चाहे कोई भी कितना बड़ा क्यों ना हो।जो वैश्विक महामारी कोरोना के निर्धारित गाईडलाईन का पालन नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करायी जायेगी।

बीडीओ के कड़े और सख्त तेवर के बाद कोरोना गाईडलाईन की धज्जियाँ उड़ानेवाले की अब खैर नहीं रहेगी।कोरोना गाईडलाईन का पालन नहीं करनेवाले के विरूद्ध चलती रहेगी कार्रवाई।वैश्विक महामारी से आमलोगों को सुरक्षा के सारे इंतजामात के लिये स्थानीय प्रशासन कटिबद्ध है,लेकिन कुछ लोग हैं कि सरकार के गाईडलाईन का अनुपालन नहीं करना चाहते हैं।जबकि यह व्यवस्था आमलोगों के हित के लिये है।अपने ही ओर परिवार हित के लिये थोड़ा दिन संयम बरतने अधैर्य हो रहें हैं।बार-बार अनुरोध अपील के बाद भी लोग कुछ मानने को तैयार नहीं हैं।कंटेंटमेंट जोन को क्षतिग्रस्त करना गंभीर विषय है।इसलिए कंटेंटमेंट जोन को क्षतिग्रस्त पहुँचाने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है,और गिरफ्तारी भी करायी जायेगी।किसी हाल में लोग कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन नहीं करें,अन्यथा वैसे लोगों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।