बिहार में एक मई से नहीं लगेगा 18 प्लस के लोगों को कोरोना टीका , जानें वजह

न्यूज डेस्क : बिहार में आगामी एक मई से महाटीकाकरण अभियान प्रभावित होता दिख रहा है। बताते चलें कि एक मई से देशभर में 18 वर्ष से लेकर 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का सरकार ने निर्णय लिया था । लेकिन गुरुवार को बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से हुई वर्चुअल मीटिंग में इसकी जानकारी दी गई है कि मई के पहले हफ्ते में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण शुरू नहीं हो सकता है। हालांकि इस दौरान वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा ।

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से कहा गया है कि मई दूसरे सप्ताह से 18 से 44 साल वालों को कोरोना का टीका लग सकेगा । इस दौरान यह भी कहा गया कि सभी लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते रहें। यह रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से हो रहा है । टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के लोगों को कोविशील्ड का टीका लगेगा ।