Begusarai Sadar Hospital : बेगूसराय सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ सरकार द्वारा बुजुर्ग मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले चश्मों के बदले उनसे ₹100 से ₹200 तक की अवैध वसूली की जा रही थी। इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें काउंटर पर बैठा कर्मी अलग-अलग मरीजों से पैसे लेते हुए साफ-साफ नजर आ रहा था।
इस भ्रष्टाचार को देखकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने तुरंत कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए लिपिक दीपक कुमार मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही तय किया गया है।
गौरतलब है कि यह वीडियो 11 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिला अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच या आपरेशन कराने वाले बुजुर्ग मरीजों को सरकार चश्मा पूरी तरह मुफ्त प्रदान करती है। इसी योजना के नाम पर दीपक मंडल द्वारा नेत्र रोगियों और उनके परिजनों से अवैध वसूली किए जाने ने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि मुफ्त योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचने से पहले कैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। अस्पतालों में बैठे कुछ कर्मचारी सरकारी योजनाओं को अपनी कमाई का जरिया बना लेते हैं और गरीब-असहाय मरीजों को ठगने में भी नहीं हिचकते।

