Bakhri News

बेगूसराय : बखरी में दुर्गा पूजा के दौरान वाहनों की नो-एंट्री, यात्रा से पहले जानें नया रूट

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bakhri News : दुर्गा पूजा के अवसर पर बखरी बाजार में नो एंट्री के कारण आम जन हेतु वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार किया गया है।एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि बगरस चौक,अंबेडकर चौक,अनुमंडल चौक,कारगिल चौक पर काफी भीड़ रहने के कारण मुख्य बाजार से जानेवाले सड़क से दिनांक 8 से 12 अक्टूबर तक प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।इसके लिए अलग अलग रूट हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है।

  1. गढ़पुरा से आनेवाले यात्री रामपुर सलोना ठाकुरबाड़ी होते हुए अनुमंडल चौक पहुंचे, वहां से शकरपुरा होते हुए बहादुरपुर जा सकते हैं।
  2. गढ़पुरा से आनेवाले यात्री बखरी थाना के बगल से पीरनगर चौक से नावकोठी, डंडारी जा सकते हैं। साथ ही उसी रास्ते से बगरस चौक होते हुए परिहारा खगरिया जा सकते हैं।
  3. मंझौल पहसारा से आनेवाले यात्री पहसारा चौक से नावकोठी समसा होते हुए बगरस चौक आ सकते हैं।
  4. खगड़िया परिहारा से आनेवाले यात्री बगरस चौक से मुड़कर नावकोठी होते हुए मंझौल बेगूसराय जा सकते हैं।
  5. शकरपुरा से आनेवाले यात्री चैती दुर्गा स्थान सलोना होते हुए रामपुर होते हुए बखरी थाना पहुंच सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now