Begusarai News

बेगूसराय : बखरी में दुर्गा पूजा के दौरान वाहनों की नो-एंट्री, यात्रा से पहले जानें नया रूट

Bakhri News : दुर्गा पूजा के अवसर पर बखरी बाजार में नो एंट्री के कारण आम जन हेतु वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार किया गया है।एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि बगरस चौक,अंबेडकर चौक,अनुमंडल चौक,कारगिल चौक पर काफी भीड़ रहने के कारण मुख्य बाजार से जानेवाले सड़क से दिनांक 8 से 12 अक्टूबर तक प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।इसके लिए अलग अलग रूट हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है।

  1. गढ़पुरा से आनेवाले यात्री रामपुर सलोना ठाकुरबाड़ी होते हुए अनुमंडल चौक पहुंचे, वहां से शकरपुरा होते हुए बहादुरपुर जा सकते हैं।
  2. गढ़पुरा से आनेवाले यात्री बखरी थाना के बगल से पीरनगर चौक से नावकोठी, डंडारी जा सकते हैं। साथ ही उसी रास्ते से बगरस चौक होते हुए परिहारा खगरिया जा सकते हैं।
  3. मंझौल पहसारा से आनेवाले यात्री पहसारा चौक से नावकोठी समसा होते हुए बगरस चौक आ सकते हैं।
  4. खगड़िया परिहारा से आनेवाले यात्री बगरस चौक से मुड़कर नावकोठी होते हुए मंझौल बेगूसराय जा सकते हैं।
  5. शकरपुरा से आनेवाले यात्री चैती दुर्गा स्थान सलोना होते हुए रामपुर होते हुए बखरी थाना पहुंच सकते हैं।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button