Nine children injured as floor of government school collapses in Begusarai

बेगूसराय में सरकारी स्कूल निर्माण में भारी लापरवाही: कक्षा का फर्श टूटने से 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। साहेबपुरकमाल प्रखंड स्थित रेलवे मध्य विद्यालय की कक्षा सातवीं का फर्श अचानक धंस जाने से 9 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।

हादसा होते ही शिक्षक और ग्रामीण बच्चों को फर्श धंसने से बने गड्ढे से बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टरों ने दो बच्चों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया।

रेफर किए गए बच्चों में साहेबपुरकमाल गांव के हरेराम यादव की 12 वर्षीया बेटी आरती कुमारी और रौशन यादव की पुत्री संध्या कुमारी शामिल हैं। कुल 7 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और एचएम तथा शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नाराज़गी जताई।

लोगों का कहना था कि विद्यालय भवन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, तभी फर्श इतनी आसानी से धंस गया। ग्रामीणों का आरोप था कि अगर पूरा भवन गिर जाता, तो कई बच्चों की जान जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार और स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now