नवनिर्मित चार मंजिला बिल्डिंग झुकने से लोगों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत

डेस्क : बेगूसराय जिले में इमारत के टेढ़ा होकर झुकने की एक सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर जिले के वीरपुर प्रखंड से आई है जहां चार मंजिला इमारत झुक गया है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड के वीरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 में नवनिर्मित चार मंजिला इमारत के झुकने से आस पड़ोस के कई घरों की दीवारों और पीसीसी सड़क में भी दरारें आ गई हैं। इस बात से वार्ड में रहने वाले जनता एवं गाँव के लोगों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत है।

गांव में किसी भी प्राकृतिक आपदा से इस बात का कनेक्शन जोड़ कर लोग डरे सहमे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए सभी लोग दहशत में हैं। इस बाबत स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात चीत में पता चला कि उनको इस बात की जानकारी हुई है। वीरपुर बीडीओ अखिलेश, थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा जानमाल की सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवेदन मिला है।

सम्भावना जताई जा रही है मकान ऐसे झुक गया वहां के लोकल लोगों ने बताया है कि वीरपुर पश्चिमी पंचायत के बिना साह ने हाल ही में चार मंजिला मकान बनाया है। उक्त झुके मकान का पिलींथ मात्र डेढ़ से से पौने दो फीट ही दिया गया है। इसके साथ ही मकान के ग्राउंड फ्लोर की जमीन में शौचालय की टंकी बनाने के लिए 12 से 15 फीट मिट्टी खोदकर निकालने से मकान पूरब की ओर झुक गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को ले मुखिया पंकज कुमार सिंह, उप मुखिया सुशील कुमार, वार्ड प्रतिनिधि मुकेश कुमार दास, वार्ड पंच दिलीप दोसी ने मौके पर जाकर जायजा लेकर लोगों को एहतियात बरतने को कहा। वही थानाध्यक्ष वीरपुर ने कहा मिले हुए आवेदन को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उक्त स्थल पर पुलिस बल छानवीन के लिए गयी है।