Begusarai News : बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भी चुनावी माहौल गरमाने लगा है। रविवार को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नेताओं ने मंच से विपक्ष को जमकर घेरा और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। अपने संबोधन में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार आज तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा- ‘जो नेता 16 दिनों में एक जिला भी कवर नहीं कर पाते थे, वे आज 16 दिनों में पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं।’ नितिन नवीन ने लालू-राबड़ी शासन की ओर इशारा करते हुए जंगलराज की याद दिलाई। उन्होंने कहा, ‘पहले पटना से बेगूसराय आने में 7 घंटे लगते थे, लेकिन आज सड़क निर्माण और आधारभूत संरचना में सुधार के कारण लोग महज 2 घंटे में पटना से बेगूसराय पहुंच रहे हैं।’