Begusarai Sadar Hospital : बेगूसराय सदर अस्पताल इन दिनों इलाज से ज्यादा चोरी की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों की बाइक-साइकिल अब सुरक्षित नहीं रह गई है। मंगलवार को अस्पताल परिसर से एक NCC कैडेट छात्रा की साइकिल चुरा ली गई।
चोरी की शिकार छात्रा की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी कन्हैया शाह की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है। अंजली एक एनसीसी कैडेट हैं और मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थीं। लेकिन जब वह प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया में व्यस्त थीं, उसी दौरान उनकी साइकिल चोरी हो गई।
कोरोना काल की यादें भी हुईं चोरी
इस चोरी में सिर्फ एक साइकिल नहीं गई, बल्कि उससे जुड़ी भावनाएं भी टूट गईं। अंजली ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उनके पिता कन्हैया शाह मुंबई से इसी साइकिल से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर बेगूसराय लौटे थे। “इस साइकिल में मेरी और मेरे परिवार की कई भावनात्मक यादें जुड़ी थीं, लेकिन आज उस पर भी पानी फिर गया,” अंजली ने आंखें नम करते हुए कहा।
चोरों के हौसले बुलंद, सुरक्षा व्यवस्था ढीली
यह पहली बार नहीं है जब सदर अस्पताल परिसर से साइकिल चोरी हुई हो। बीते कुछ दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि, कुछ मामलों में अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को पकड़ने में सफलता पाई, लेकिन अधिकांश मामलों में चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
प्रशासन और पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन का कहना है कि अस्पताल परिसर में पुलिस की सक्रियता सिर्फ कागजों पर दिखती है। ना तो सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था है, और ना ही नियमित गश्ती। स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। पार्किंग जोन की निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।