Begusarai Crime News

बेगूसराय में दिल दहला देने वाली वारदात, मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला

Begusarai Crime News : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे घरों में घुसकर लोगों पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं डर रहे। ताजा मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत वार्ड-2 का है, जहां सोमवार की आधी रात को एक महिला और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

जानकारी के मुताबिक, परमानंद महतो उर्फ मंटू के 46 वर्षीय पत्नी शोभा देवी अपनी 17 वर्षीय बेटी गुड़िया के साथ घर में सोई हुई थीं। रात करीब 12 बजे अचानक शोभा देवी की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने देखा कि मां-बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थीं और मदद के लिए चिल्ला रही थीं।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावंदपुर भेजा गया। वहां से उन्हें गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल, बेगूसराय और फिर पटना रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है शोभा देवी का पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है। वहीं, बेटा सूरज कुमार और छोटी बेटी सुप्रिया कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने गए थे। घर में केवल शोभा देवी और गुड़िया ही मौजूद थीं। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर ने गला रेतकर हत्या की नीयत से यह वारदात की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन हमलावर की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now