बेगूसराय में छापेमारी में 600 से अधिक शराब की बोतलें बरामद, तस्कर फरार

बेगूसराय : जिला के खोदबन्दपुर थाना के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।मामला है शराब बरामदगी का जी हां शराब सही पढ़ा आपने क्योंकि बिहार में शराबबंदी है और लगातार शराब की बरामदगी हो रही है लेकिन तस्कर भी बाज नहीं आ रहे हैं। इस माहौल में शराब की बोतलें बरामद हो तो बिहार पुलिस के लिये इसे सफलता ही मानी जाती है। खबर है खोदबन्दपुर थाना की थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि रात्रि गस्ती के बाद रविवार के सूर्योदय से पहले जब थाना लौट रहे थे तो बरियापुर पश्चमी पंचायत में एक घर के पीछे टोर्च की लाइट दिखाई पड़ा जब लाइट का पीछा किया गया तो एक आदमी फरार हो गया और एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसका नाम मो शमशुल बताया जा रहा है।

638 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद , तस्कर फरार

उससे जब पुलिसिया पूछताछ की गयी तो शराब डीलिंग की बात सामने आयी उसके निशानदेही पर घर के पीछे बगीचा से मिट्टी के नीचे रखे हुए विदेशी शराब की 628 बोतल शराब बरामद हुई,जिसमें IB के 180 ML का 285 बोतल,RS के 180 ML का 336 बोतल और 750 ML का 7 बोतल थे।शमशुल ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये सभी शराब बरियारपुर के ही शेर बहादुर चौधरी का है जो पुलिस को देखकर फरार हो गया था शराब बरामदगी की सूचना पर मंझौल सर्किल की इंस्पेक्टर विभा कुमारी ने खोदबन्दपुर थाना पहुँचकर थानाध्यक्ष को आवश्यक कानूनी करवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार व्यक्ति को शराबबन्दी अधिनियम धारा के तहत कानूनी अभिरक्षा में भेज दिया , वही फरार तस्कर की खोज में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है समाचार प्रेषण तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।