बिहार विधान परिषद के चुनाव, जनसपंर्क में भावी प्रत्याशी रजनीकांत पाठक

बेगूसराय : जिला के खोदावंदपुर प्रखंड में आगामी दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद के होने वाले चुनाव में वंशवाद का खात्मा करें। यह आह्वान शनिवार को खोदावंदपुर में आयोजित स्नातक मतदाता दरबार मे मतदाताओं को संबोधित करते हुए स्वघोषित प्रत्यासी रजनीकांत पाठक ने कहा।

मिथिला क्षेत्र का विकास के साथ बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना यही है मुख्य चुनावी एजेंडा

रजनीकांत पाठक ने कहा कि आप मुझे आशीर्वाद दे आपके आशीर्वाद से यदि मैं विधान परिषद के लिए चयनित होता हूँ तो , मिथिला के विकास, विभिन्न धार्मिक स्थानों को पर्यटन का विकास करने, नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षको की समाधान के लिये अथक प्रयास, बेगुसराय में दिनकर विश्विद्यालय की स्थापना महिला शसक्तीकरण तथा रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए आपकी आवाज बन सड़क से सदन तक परिणामदायक संघर्ष करूंगा ,उन्होंने दलीय सीमा जात धर्म से ऊपर उठकर अपने लिए प्रथम वरीयता का मत देने का अनुरोध किया। रजनीकांत पाठक ने बताया कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन 2020 की फ़िजा दल नही दिल तय करने जा रहा है। लोगो के मन में वर्तमान एमएलसी के व्यवहार के प्रति जबर्दस्त रोष है।

वक्ताओं ने दरभंगा स्नातक क्षेत्र से वर्तमान विधान पार्षद पर वादा खिलाफी एवं मतदाताओं की सुधि नही लेने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किया । कार्यक्रमको मो.साकिब, वैद्यनाथ सिंह, सुरेश झा, मो. ईसा कलीम, लक्ष्मी महतो, सूर्य नारायण महतो, जवाहर महतो, मो.अब्दुल्लाह, मो. शैफी सुरेश झा सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया। तथा खोदावंदपुर से प्रथम वरीयता का वोट रजनीकांत पाठक को देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेंद्र मिश्र, मंच संचालन एवं स्वागत भाषण श्री अरुण कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री वैद्यनाथ प्रसाद ने किया।