Begusarai Flood Latest Update : बेगूसराय में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के 7 प्रखंडों के 36 पंचायत पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिससे 3 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। इन इलाकों में रहने, बिजली, पीने के पानी, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और पशुचारे की गंभीर समस्या बनी हुई है।
गांवों में हालात इतने भयावह हैं कि कहीं घरों में पानी भर गया है तो कहीं चारों तरफ पानी से घिरने के कारण लोग फंसे हुए हैं। कई परिवार बांध, स्कूल या सामुदायिक भवनों में शरण लिए हुए हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के नाम पर इन क्षेत्रों को अभी तक औपचारिक रूप से बाढ़ग्रस्त घोषित किए जाने का इंतजार है।
जिला प्रशासन ने नाव की व्यवस्था की है और कुछ स्थानों पर सूखा राशन देने का आदेश दिया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक न तो सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) की शुरुआत हुई है और न ही पर्याप्त राहत सामग्री पहुंच पाई है। स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित राहत और बचाव कार्य तेज करने की मांग कर रहे हैं।इधर, गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही, तो अगले एक-दो दिनों में वे स्थान भी डूब सकते हैं, जहां फिलहाल लोगों ने शरण ले रखी है।
सबसे गंभीर हालात शाम्हों प्रखंड में हैं, जहां के 3 पंचायत पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं और करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित है। बलिया के 6 पंचायत में 58 हजार, साहेबपुरकमाल के 3 पंचायत में 20 हजार, बछवाड़ा के 5 पंचायत में 80 हजार, तेघड़ा के 5 पंचायत, बेगूसराय के 3 पंचायत और मटिहानी के 11 पंचायत में 90 हजार से अधिक लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं।