बेगूसराय से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बरौनी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव निवासी रामेश्वर यादव के नाबालिग पुत्र मानव कुमार की मामूली विवाद के कारण पिटाई होने के बाद मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नवरात्री पूजा के लिए मानव कुमार गांव के ही सुरेश यादव के बगीचे में फूल तोड़ने गया था। इसी बात पर नाराज सुरेश यादव ने अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मानव को पकड़ लिया और कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा।
घटना के बाद मानव कुमार घर लौट आया, लेकिन उसने अपने माता-पिता को पूरी बात नहीं बताई और केवल पेट दर्द की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बाद में उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बरौनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन में जुटी है।