Begusarai News । जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार (4 अक्टूबर) को फुलवरिया टोला स्थित सॉख गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से हथियार बनाने के उपकरण, देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुफसिल थाना को सूचना मिली थी कि सॉख, फुलवरिया टोला निवासी अरविंद शर्मा के घर में अवैध तरीके से देशी हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। इस पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफसिल और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
पुलिस जब अरविंद शर्मा के घर पहुंची तो वह मशीन पर काम कर रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को 3 अवैध देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण मिले जिनमें कटर मशीन, पाइप, लोहे की चादर, ब्लेड, हेक्सा, ड्रिल और छैनी शामिल हैं।
पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है और आरोपी अरविंद शर्मा (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किन लोगों को हथियार सप्लाई करता था और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।