मंझौल आरसीएस कॉलेज से जुड़ी है रामदेव राय की यादें , पूर्व मंत्री व सांसद रामजीवन सिंह ने जताया शोक

मंझौल : शनिवार को बछवाड़ा विधायक राय के निधन पर आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ नवीन सिंह , राजेश कुमार , दीपक सिंह सहित कई प्रोफेसर व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शोक प्रकट किया है। विदित हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा अंगीभूत किये जाने से पहले सन 1976 ई में स्व राय राम चरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल के तदर्थ कमिटी , शासी निकाय के सचिव थे । महाविद्यालय के साथ उनके कई खट्टे – मीठे और सुनहरी यादें जुड़ी हुई है। उनके जाने से महाविद्यालय के शुरुआती दौर के स्वर्णिम अतीत के एक हिस्से का अंत हो गया ।

विधायक रामदेव राय के निधन पर जताया शोक , सुचिता की राजनिति के स्तंभ थे रामदेव बाबू -रामजीवन सिंह

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद व मंत्री बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय के आकस्मिक निधन के समाचार सुनकर सम्पूर्ण इलाके में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।अपने शोक संदेश में पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने कहा ही कि रामदेव बाबू के निधन से सूचिता के राजनीति का स्तम्भ प्रदेश ने खो दिया है। ये बेगुसराय जिले के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। सन 72 से राजनीति में प्रवेश कर जीवन प्रयन्त्र इन्होंने ईमानदारी व कर्मठता से अपने पदों का निर्वाहन करते हुए प्रदेश व देश का सेवा किया और सेवा के बल पे जनता के दिलो में वास किया। आज बेगुसराय ने अपना एक महान सपूत नेता खो दिया है।ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे। हमारी विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे।