नावकोठी में हुई राजद कार्यकर्ता की बैठक, नितीश सरकार पर किया हमला

नावकोठी (बेगुसराय): प्रखंड क्षेत्र नावकोठी कन्या मध्य विधालय पर युवा राजद कार्यकर्ता का बैठक आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सोशल मीडिया प्रभारी सलमान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव(महिला) इंदिरा प्रमार ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कारोना के कारण देश के 12 करोड़ लोगों की नौकरी छिन गई। 13 करोड़ लोग बीपीएल में आ गए। एक करोड़ 40 लाख भुखमरी के शिकार हो गए, आशा है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील ज़रूर बताएगे कि बादशाही आफ़त से छिने गए रोज़गार को कैसे इन करोड़ों लोगों को वापस दिलाएँगे?

बिहार के 8-9 करोड़ बेरोज़गारो, श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों और युवाओं के लिए उनकी 15 साल की एनडीए सरकार ने क्या किया। उन बेरोज़गारो को नौकरी-रोज़गार देने की क्या कार्य योजना है? किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निशांत सिंह ने पुछा कि क्या वो रोज़गार-नौकरी, विकास और उद्योग-धंधो के दम पर जनता से वोट माँगेंगे? वहीं युवा राजद नेता मो इकबाल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि इस मानवीय संकट के मध्य श्रमिकों की मदद ज़्यादा ज़रूरी है या चुनाव करना ज़्यादा ज़रूरी?

नीतीश कुमार को जनता के सामने यह बताना चाहिए कि बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति के लिए दोनों में से कौन सा दल अधिक जिम्मेदार है? श्रमवीरों की यह वर्तमान दुर्दशा किसने की? प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 2015 के चुनाव में बिहार से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। क्या ये मुद्दे भाजपा-जदयू के सिर्फ़ चुनावी झुनझुना है? जब “डबल इंजन” हैं ही तब इसमें अड़चन क्यों हैं? जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने पुछा विगत 15 साल से बिहार और 6 साल से केंद्र में रहते डबल इंजन सरकार ने बिहार के लिए क्या किया है?‬ 15 वर्ष की एनडीए सरकार ने बिहार में रोज़गार सृजन के लिए क्या कदम उठाये हैं और कुल कितने कल-कारख़ाने लगायें?‬ मौके पर हरेराम कुशवाहा, राजेश कुमार, मो अमजद, मो अहमद ललन कुमार, मो रियाज महफूज राधा देवी मो कासिम मेहुल सत्यदेव, चंदन यादव अभिनव कुमार, मनीष यादव, युवराज कुमार, ऋषि कुमार, राजा सिंह परमार सहित सौकड़ों युवा मौजूद थे।