मौलवी ने इमरान के आगे दिया महिलाओं को लेकर बेतुका बयान, कहा महिलाओं की अश्लीलता से फैला कोरोना

डेस्क : पाकिस्तान से यह खबर आ रही है की वहाँ के एक मौलाना ने भरी सभा के आगे साथ ही इमरान खान के रूबरू रहकर महिलाओं पर विवादित बयान दिया है। उसका ऐसा कहना है की कोरोना के फैलने की वजह महिलाओ के छोटे कपडे है जिनको देखकर अल्लाह गुस्से में है। इस मौलाना के हिसाब से “महिलाओं के गलत काम की वजह से ” कोरोना वायरस बिमारी फ़ैल रही है। अब हैरान करने वाली बात यह है की इस विवादित बयान के वक्त प्रधान मंत्री इमरान खान भी यहां पर मौजूद थे। मौलवी का कहना है की कोरोना वायरस अश्लीलता और नग्नता का नतीजा है। हमारे मुल्क की लड़कियों के कपडे छोटे होते जा रहे है। वह इनको पहन कर नाच रही हैं। आगे मौलाना का कहना था की अगर वह ऐसा करना छोड़ दें तो कोरोना अपने आप ही भाग जायेगा। इस बयान के बाद वह फुट फुट कर रोने लगा।

यह चर्चा इस लिए हो रही थी की कोरोना के मरीजों के लिए थोड़ा फण्ड एकत्रित करा जा सके। पर मौलाना ने इस चर्चा में महिलाओं को ही निशाने पर ले लिया। पाकिस्तान के लोगो में मौलाना के प्रति काफी भक्ति भावना है। इस बयान पर संसद सचिव मलीना बुखारी ने ट्वीट कर कहा की “इस महामारी को किसी भी परिस्थिति में महिला की धर्मनिष्ठा और नैतिकता से नहीं जोड़ना चाहिए। ” आपको बता दें की कोरोना पकिस्तान में बुरी तरह से घुस चुका है और अब पकिस्तान फण्ड एकत्रित करने में जुटा है। प्रधान मंत्री इमरान खान ने बाकी देशो में रह रहे पाकिस्तानियों से मदद की मांग करी है। पकिस्तान में इसकी संख्या 13000 पहुँच गई है और मरने वालो की संख्या 281 पार।