महाराष्ट्र के बाद यूपी में दो साधुओं की निर्मम हत्या, भीड़ ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

डेस्क : इस वक्त एक बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से आ रही है, जहां पगोना गांव के शिव मंदिर दो साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात अनूपशहर कोतवाली में मंदिर के अंदर सोए दो साधुओं की हत्या किसी धारदार हथियार से कर दी गई है। 55 साल के साधु जगनदास और 35 साल के साधु सेवादास की हत्या की खबर ग्रामीणों को मिली तो अफरातफरी मच गई। हंगामे के बीच में लोगों ने उक्त आरोपी मुरारी राजू को पहले ही पकड़कर उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उक्त शख्स की साधुओं से कहासुनी हो गई थी। इसी के आधार पर गुस्साई ग्रामीणों की भीड़ ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

महाराष्ट्र के बाद उत्तरप्रदेश में भी साधु की हत्या से रास्ट्रीय राजनीति में उथल पुथल मचने की संभावना बढ़ी :इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारीयों को मामले को देखने को कहा है। और साथ ही रिपोर्ट की भी मांग की है। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल की रात को दो साधुओं और उनके ड्राईवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी । मॉब लिंचिंग की घटना के दौरान पुलिस वहां मौजूद रही लेकिन वह साधुओं की जान को नहीं बचा सकी। हांलाकि इस मामले में 100 से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस तरह दो साधुओं की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।