JDU नेता अजय आलोक का RJD पर हमला, कहा कोई भी 15 साल के जंगल राज को नहीं भूल सकता

डेस्क : कोरोना से जंग के बीच जदयू नेता ने राजद के दुखती रग पर हाथ दे दिया है, यानि 1990 के दशक की याद दिलाई है। आपको बतायें देशव्यापी लोकडॉवन के दौरान ट्विटर ट्रेंड का प्रचलन आम जन जन तक पहुंचने लगा है। इसका पुष्टि एक अमेरिकी एजेंसी द्वारा हालिया सर्वे में पता चला। अब राजनीतिक विरोधी एक दूसरे पर ट्विटर ट्रेंड के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप करने से नहीं चूकते । ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ जब सोमवार की देर रात जदयू के मीडिया फेस पूर्व प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट किया । इस ट्वीट के हेजटेग थे ।
#न भूलेंगे न माफ करेंगे

सोमवार को ट्विटर पर यह हेजटेग ट्रेंडिंग में था कई राज्यों से लोग इस ट्रेंड पर ट्वीट कर रहे थे । डॉ अजय आलोक ने जो ट्वीट किया वो काफी हैरान करने वाला ट्वीट था, क्योंकि 21 सदी के जेनरेशन को 1990 से 2000 के बीच के बिहार से जो अवगत करवा रहे थे सायद आगे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि न भू लेंगे न माफ करेंगे कोई भी व्यक्ति 15 साल के जंगल राज को नहीं भूल सकता, IAS की हत्या, IAS की पत्नी का बलात्कार, नरसंहार ,बंदूक़ गाड़ियों में , डॉक्टर .मास्टर ,व्यापारी सबका अपहरण ,नक्सल तांडव और इन सबका सेटल्मेंट करता था Beur जेल का जेलर वो भी CM आवास में — सरकार ऐसी भी