बेगूसराय के लाल ने किया कमाल , दरभंगा से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी बने सर्वेश सिंह

पोलिटिकल डेस्क : विगत 22 अक्टूबर को हुए दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना समाप्त हो गयी है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सिटिंग एमलसी डॉ मदन मोहन झा को जीत मिली। वहीं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बेगूसराय के सर्वेश कुमार सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है। 12 नबंवर गुरुवार देर शाम शुरू हुई मतगणना में 13 नवंबर के देर शाम खत्म हुई बेगूसराय के सर्वेश सिंह ने दरभंगा से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सीटिंग एमएलसी दिलीप चौधरी को भारी भरकम मतों से हराया।

इतिहास में यह पहली बार हुआ जब बेगूसराय के किसी उम्मीदवार ने दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की हो। सर्वेश कुमार सिंह ने अपनी जीत को मिथिला की जीत बताते हुए कहा कि नतमस्तक हूं मिथिला यह आपकी जीत है। सर्वेश सिंह के जीत से बेगूसराय सहित सम्पूर्ण मिथिला में खुशी की लहर है।बताते चलें कि सर्वेश सिंह भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले चेहरे हैं। इस चुनाव से पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर मटिहानी विधानसभा से भी चुनाव लड़ा था परंतु इन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा स्थापित कई बड़े शिक्षण संस्थान शिक्षा की ज्योति जला रहे हैं सर्वेश सिंह पूर्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा में भी पदाधिकारी रह चुके हैं। वे इस चुनाव में निर्दलीय मैदान में थे , फिर भी बेगूसराय , दरभंगा , मधुबनी , समस्तीपुर में भगवा खेमे और राष्ट्रवादी ताकतों का उनको भरपूर साथ मिला । उनके जीत से बेगूसराय सहित चारों जिले के राष्ट्रवादी युवाओं में खुशी की लहर है ।

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने दी शुभकामनाएं इनके इस जीत पर बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इनको बधाई दी है उन्होंने बधाई देते हुए लिखा है कि बेगुसराय के लाल ने किया कमाल.. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधानपार्षद निर्वाचित होने पर बेगुसराय के लाल,शिक्षाविद एवं दूदर्शिता से लबरेज वरीय भाजपा नेता श्री सर्वेश जी को जीत की हार्दिक बधाई। महादेव आपको मतदाताओं की आकांक्षाओं पर खड़े उतरने की शक्ति दें।