अधड़ में लटका है विकास की कई कल्याणकारी योजनाएं कार्यस्थल से बोर्ड गायब, बीडीओ से किया शिकायत

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के ऐजनी पंचायत में किये गये विकास कार्यो में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में ऐजनी पंचायत के दानिश आलम ने बीडीओ छौड़ाही को आवेदन देकर जनकल्याणकारी और विकासोन्मुखी योजनाओं में बरती गयी अनियमितताओं और अर्धनिर्मित कार्यों ईंट सोलिंग उखाड़कर अबतक कार्य नहीं किये जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुये बीडीओ छौड़ाही से लिखित शिकायत कर जाँच एवं कार्रवाई करने की माँग की है।

बीडीओ छौड़ाही को दिये गये आवेदन में दानिश आलम ने कहा है कि ऐजनी पंचायत के कई वार्डों में पंचायत मद से कराये गये विकास कार्यों के कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाया है।आवेदन में बताया गया है कि पंचायत के वार्ड नंबर 9 में सड़क निर्माण के नाम पर वित्तीय वर्ष 2017-2018 में राशि उठाव के बावजूद भी अभी तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।आवेदन में बताया गया है कि कार्यस्थल से यहाँ भी बोर्ड गायब है।ईंट सोलिंग यहाँ उखाड़कर लंबे समय से छोड़ दिया गया है।

लिहाजा आमलोगों को इस रास्ते से आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।खासकर वर्षात के मौसम में लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है।आवेदन में बताया गया है कि पंचायत के वार्ड नंबर 4 में पेभर ब्लॉक से काम हुआ है।जिसमें अनियमितता है,और यहाँ भी विभागीय नियमों की अनदेखी कर कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाया है।सामाजिक कार्यकर्ता आलम ने पंचायत के कई वार्डों में इस तरह की शिकायत विकास कार्यों में है।सामाजिक कार्यकर्ता ने उखाड़े गये ईंट सोलिंग की तस्वीर भी साक्ष्य के तौर पर आवेदन के साथ बीडीओ को उपलब्ध कराया है।

उन्होंने पंचायत में कराये गये विकास कार्यों में बरती गयी अनियमितता और राशि उठाव के बावजूद अपूर्ण विकास कार्यों के मामले की जाँच पड़ताल सक्षम पदाधिकारी से करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की माँग की है।आवेदन मिला है,जाँच पड़ताल के बाद की जायेगी कार्रवाई।ऐजनी पंचायत के विकास योजनाओं के संबंध में शिकायती आवेदन प्राप्त हुये हैं।दिये गये आवेदन के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।