बेगूसराय की मनीषा बेहद कम लागत में बेहतरीन ढंग से मशरूम उत्पादन कर पेश कर रही है मिसाल

साहेबपुरकमाल , बेगूसराय : बेगूसराय जिले की बेटी मनीषा समाज के अन्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दे रही है। जिले के एसकमाल प्रखण्ड के सनहा पंचायत की महिला किसान मनीषा कुमारी के द्वारा किस प्रकार से मशरूम उत्पादन किया जा रहा है, और इसमें बटन मशरूम और ओयस्टर मशरूम का उत्पादन झोपड़ी नुमा घर के अंदर किया जा रहा है।

उक्त गाँव में गुरुवार को मशरूम उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम समूह का आयोजन किया गया। जहां महिला किसान मनीषा के द्वारा मशरूम उत्पादन देख सभी किसानों ने इस से प्रेरणा लेकर इस कार्य को करने का संकल्प लिया।‌

उक्त कार्यक्रम में मशरूम पर प्रशिक्षण हेतु जिला से जिला कृषि पदाधिकारी उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक साहेबपुरकमाल प्रखंड से मारुति कुमार और राजकृपाल भारती साथ ही प्रत्येक प्रखंड के मशरूम उत्पादक समूह के 6 किसान आए और प्रशिक्षण प्राप्त किए।

मशरूम का पावडर भी 800 ₹ केजी में बिक जाता है मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामाश्रय कुमार, और खुशबू कुमारी ने मशरूम के विषय में उत्पादन से लेकर बाजार व्यवस्था तक की जानकारी दी, उसमें मशरूम का अगर अधिक उत्पादन हो जाता है तो उसका पाउडर बनाकर के 800रु केजी बाजार में बिक जाता है।

इसलिए लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाया गया, साथ ही मनीषा कुमारी के मशरूम उत्पादक समूह के माध्यम से जो उत्पादन किया जा रहा है। उस क्षेत्र को दिखाया गया इसमें उपस्थित किसान कल्पना राय, बरौनी से प्रज्ञा प्रधान, पुष्पा कुमारी चेरिया बरियारपुर से सुमन कुमार ,राजीब कुमार, अन्य किसान आदि लौग उपस्थित थे