18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस के टाइम टेबल हुआ बड़ा बदलाव – यात्रा से पहले जान लीजिए..

डेस्क : अगर आप भी बेगूसराय या फिर खगड़िया से पटना जाने वाले दैनिक रेल यात्री हैं तो इस खबर को बारीकी से पढ़ लें। क्योंकि पटना के लिए सुबह जाने वाली कोसी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव हो गया। आपको बता दे की पूर्णिया से हटिया जाने वाली कोशी एक्सप्रेस के परिचालन समय में अस्थाई बदलाव किया गया है। कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण यह महत्वपूर्ण ट्रेन पांच दिन विलंब से खुलेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस 20, 25, 27 एवं 30 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा 29 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से दो घंटे (180 मिनट) देर से खुलेगी। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया की धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के चलते 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो ट्रेन पुनर्निधारित एवं चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया जाएगा।