बेगूसराय के बखरी पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लाये गये चोरी की सैकड़ो वर्ष पुरानी मिश्रधातु से बनी भगवान गणेश जी की मूर्ति को बरामद किया है। वही मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई बखरी थाना क्षेत्र के सलौना से किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को बीते रात्रि गुप्त सूचना मिली कि सलौना में 03 व्यक्ति शंकर स्वर्णकार के पुत्र पांडव कुमार, दयानंद स्वर्णकार के पुत्र शंभू कुमार एवं प्रदीप साह के पुत्र राजा कुमार द्वारा कही से भगवान गणेश जी की मूर्ति चुरा कर लाए है। जहां तीनों लोग मूर्ति को तीन हिस्सें में काटकर आपस में बाँटते हुए एवं झगड़ा-झंझट करते हुए हंगामा कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करने पर तीनों के घर से चोरी कर लाए गए मूर्ति को बरामद किया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि प्राप्त सूचना पर बखरी थाने के पुलिस पदाधिकारी पुअनि सुजीत कुमार साथ सशस्त्र बल के द्वारा सलौना स्थित पांडव कुमार एवं शंभु कुमार के घर पर बारी-बारी से छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया तथा तलाशी में दोनों के घर से भगवान गणेश जी की मूर्ति का कटा हुआ धड़ का हिस्सा एवं मूर्ति का कटा हुआ नीचला हिस्सा बरामद किया गया।
जिसे विधिवत जप्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पश्चिम बंगाल के दीघा से भगवान गणेश जी की मूर्ति की तस्करी कर लाने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। उसने बताए की गणेश जी की मूर्ति का एक अन्य हिस्सा (उपरी हिस्सा) अपने एक अन्य साथी राजा कुमार को दिए जाने की बात कही।
तत्पश्चात दोनों के निशानदेही पर राजा कुमार के घर पर छापेमारी किया गया।जिसमें राजा कुमार पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से फरार हो गया। इस दौरान तलाशी में उसके घर से भगवान गणेश जी की प्राचीन मूर्ति का उपरी हिस्सा भी बरामद किया गया।जिसे विधिवत जप्त करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।