बेगूसराय : गंगा की तेज कटाव से सशंकित स्थानीय प्रभावित लोगों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

तेघड़ा ( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत आधार पुर गंगा वाया नदी के किनारे बसा गांव अजगर बर बिनलपुर मजदूर मोहल्ला के करीब कटान ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है जिससे आसपास के लोगों में भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है। जिससे वहां के आशंकित एवं सशंकित से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया।

धरना का नेतृत्व करते हुए किसान नेता दिनेश सिंह ने बताया कि सरकारी स्तर से जो भी प्रयास किए जा रहे हें वह पर्याप्त नहीं है । सभी प्रयास वेअसर साबित हो रही है । ऐसी स्थिति में वहां के जनमानस की सुरक्षा दांव पर है। जहां रह रह कर कटाव का रुख तेजी से अपना प्रभाव दिखा रहा है। जिससे मजदूरों का 250 घर के लगभग 700 की आबादी गंगा की चपेट में आने की संभावना प्रबल हो गई है. कटाव घर के करीब आ गई है।

प्रशासन सबसे पहले इन तमाम पीड़ितों के लिए आवासन की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था करें साथ ही इनकी स्थाई पुनर्वास के लिए प्रत्येक परिवार को 10 डिसमिल जमीन मुहैया कराकर उसकी सरकारी आवास की व्यवस्था हो ताकि इनके जान माल की सुरक्षा हो सके। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे एवं अंचलाधिकारी सुजीत कुमार सुमन ने तक्षण कटाव क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का आकलन किया और कटाव पीड़ितों को आश्वासन दिया कि सभी लोगों को रहने के लिए तत्काल दो विद्यालय की व्यवस्था की जा रही है इसके अलावा ऊपर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके अन्य व्यवस्था की जाएगी ताकि एक भी लोगों का जीवन प्रभावित ना हो सके।

मौके पर भाकपा नेता जुलुम सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वौघु सिंह , अंचल मंत्री परमानंद सिंह, भाकपा अंचल कार्यालय सचिव रविंद्र कुमार , विधान परिषद अनुमंडल प्रतिनिधि विनोद कुमार उर्फ गोरेलाल बाबा, नौजवान संघ के प्रदीप कुमार चिंटू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र ठाकुर एवं राम उदगार पासवान, बरखु सिंह के अलावे सैकड़ों की संख्या में वहां के स्थानीय लोग मौजूद थे बी डी ओ एवं सीओ के आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया।