बेगूसराय : इलाज कराने जा रहे 35 वर्षीय व्यक्ति का नाव पर संतुलन बिगड़ने से नदी में डुबा,शव की तलाश जारी

भगवानपुर ( बेगूसराय) विजय भारती : थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी में सोमवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति की डुबने का समाचार प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव निवासी स्व मेघन दास का लगभग 35 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र दास अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ बरियारपुर बाजार स्थित किसी डॉक्टर के यहां इलाज कराने जा रहे थे,इसी क्रम में वे दोनों पति पत्नी सुर्यपुरा गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी घाट पहुंचकर नाव पर चढ़ा तभी संतुलन बिगड़ने के कारण बिजेंद्र दास नदी में जा गिरा और वह गहरा पानी में समा गया।

बिजेंद्र दास को नदी में डुबते देख उसकी पत्नी व वहां उपस्थित अन्य लोगो ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, हल्ला सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव में जुट गए, सूचना मिलने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष मनिष कुमार सिंह व अंचलाधिकारी वीणा भारती अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर विनोद मुखिया के नेतृत्व में 4 अन्य गोताखोर की मदद से शव को पानी से निकालने में जुट गए लेकिन घंटों प्रयास के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका तत्पश्चात् अंचलाधिकारी वीणा भारती के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई , एसडीआरएफ की दो टीमें घटना स्थल पर पहुंच कर शव की तलाश में जुटी हुई है, समाचार लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजेंद्र दास रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

बिजेंद्र दास को 4 बेटियां व एक दो साल का बेटा है। बिजेंद्र दास परिवार का इकलौता कमाऊ था, जिसके मौत के उपरांत परिवार की परवरिश की जिम्मेदारी अब पत्नी निर्मला देवी के ऊपर आ गई है। मृतक का पिता भी एक भाई था, मृतक भी एक भाई था तथा मृतक को भी एक ही लड़का है। उक्त घटना से जहां क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं मृतक की पत्नी व बच्चे की रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन हो रहा था।

मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामसोगारथ साह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अनोज साह, स्थानीय मुखिया सरस्वती देवी, वार्ड सदस्य संपा देवी, जदयू नेता मनोज कुमार महतो, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद पासवान, ग्रामीण सुमित कुमार चौधरी, बलजीत पासवान सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे।