बेगूसराय में खुलेगा Litchi Processing Unit, जानिए कहाँ होगी स्थापना ?

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में लगातार नए – नए उद्योग धंधों का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आयी है। बेगूसराय सहित आसपास के जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। जिले में जहां एक तरफ पुराने उद्योग धंधों की क्षमता में बढोत्तरी व नवीनीकरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिले में नए उद्योग भी लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में असुरारी स्थित बियाडा की जमीन पर पेप्सी प्लांट के समीप एक लीची प्रसंस्करण केंद्र इकाई (Litchi Processing Unit) खोली जाएगी। इसके लिए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने स्वीकृति दे दी है।

इस संबंध में मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) ने कहा कि “बेगूसराय एवं आस-पास जिले के लीची उत्पादकों के लिए खुशखबरी है। लीची का उत्पादन, विपणन एवं रोजगार को बढ़ावा देने हेतू मेरे द्वारा किए गए मांग को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने स्वीकारते हुए असुरारी स्थित पेप्सी प्लांट के अंदर एक लीची प्रसंस्करण केंद्र की ईकाई खोलने और उसके निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है।” इसके लिए उन्होंने शाहनवाज हुसैन को धन्यवाद प्रकट किया।

मटिहानी विधायक ने पूर्व में की थी मांग आपको बता दें कि इसको लेकर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने बीते 11 नवंबर 2021 को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) से विधानसभा क्षेत्र में लीची प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करने का अनुरोध आपसे किया था। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा था कि बेगुसराय जिला एवं आस-पास में लीची की व्यापक रूप से खेती की जा रही है। अच्छी नस्ल के लीची का उत्पादन का ब्योरा निम्न प्रकार है, प्रतिवर्ष 150 हेकटेयर में 325 मैट्रिक अन के लगभग का उत्पादन होता है। आगे उन्होंने कहा था कि लीची से संबंधित उत्पादन एवं विपणन की अच्छी सम्भावना को देखते हुए शाहनवाज हुसैन मौखिक रूप से लीची प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करने की सहमति प्रदान किया था।