JioFiber को टक्कर देते हुए इस कंपनी ने निकला आधी कीमत पर बढ़िया प्लान – मिलेंगे एक जैसे फायदे

डेस्क : आजकल इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी मांग है, जिसे देखते हुए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ब्रॉडबैंड प्लांस की संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को यह फायदा हो रहा है कि उनको भी सेलेक्ट करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

यहां हम Jio Excitel की ब्रांडबैंड की तुलना कर रहे हैं ताकि आपको समझ आ सके कि कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट है। यह कंपनियां अपने यूजर्स को फाइबर प्लान ऑफर करती है। आज हम एक्सीटेल और जिओ के 100 एमबीपीएस प्लान की तुलना करने जा रहे हैं। इनमें से कौन – सी कंपनी अपने सब्सक्राइबर को ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है।

Excitel ब्रांडबैंड प्लान एक महीने, तीन महीने, चार महीने, छह महीने, नौ महीने और एक साल तक की वैधता प्रदान करते हैं, जिनकी कीमत 699 रूपये से लेकर 399 रूपये तक है। एक्सीटल ब्रांडबैंड 699 रुपए में 30 दिनों की ब्रांडबैंड वैलिडिटी के लिए 100mbps की गति से ऑफर करता है। इसमें कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं है, लेकिन ग्राहकों ONU डिवा के लिए 2000 रुपए का सुरक्षा डिपाजिट करना होता है।

इसके 100 एमबीपीएस प्लान की तिमाही के लिए कीमत 565 रुपए/ माह, 4 महीने के लिए 508 रुपए/प्रति महीना, 6 महीने के लिए 490 रुपए/प्रति महीना 9 महीने के लिए 424 रुपए/प्रति महीना एवं 12 महीने के लिए 399रुपए/प्रति महीना है। वहीं नौ महीने का 100 एमबीपीएस प्लान सिर्फ़ न्यू कस्टमर के लिए है।

अब बात करते हैं जिओ फाइबर की तो एक्सीटल की तरह मासिक ब्रॉडबैंड प्लान 100 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड की पेशकश की रेट 699 रुपए है। जो मुफ्त वॉइस कॉल के साथ आता है। जिओ फाइबर के 3 महीने का प्लान 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है और इसकी कीमत 2097 रुपए है। वहीं जिओ फाइबर के 6 महीने वाले प्लान जो अनलिमिटेड कॉल्स एवं 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ आता है। इसकी कीमत 4194 रुपए है। इसके अलावा वार्षिक जियो 100 एमबीपीएस प्लेन की रेट 8388 रुपए हैं जो 1 महीने की एक्स्ट्रा वैधता और फ्री कॉल की सुविधा प्रदान करता है।

बता दें कि Excitel और Jio दोनों ही 699 रुपए में 100 एमबीपीएसप्लान उपलब्ध कराता है। अब एक साइकिल ब्रांड बन के प्लान का फायदा है कि यदि कोई कस्टमर हाई वैलिडिटी प्रीपेड प्लान का सब्सक्रिप्शन लेता है तो महीने का खर्च कम हो जाता है। 1 साल की वैलिडिटी के लिए Excitel 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 399 रुपए प्रतिमाह पर अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है जो 1 साल के लिए 4788 रुपए है। जबकि जिओ के वार्षिक प्लान की कीमत 8388 रुपए है। कस्टमर्स को यह ध्यान देना है कि प्रोवाइडर आपके क्षेत्र में यह सेवा प्रदान करता अथवा नहीं। वहीं जिओ pan- India प्रोवाइडर है।