बेगूसराय की होगी तरक्की, औद्योगिक पार्क में लगाया जाएगा लीची जूस का प्लांट, उद्योग मंत्री ने की घोषणा, जानये

डेस्क: बेगूसराय जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, अब औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में लीची का जूस तैयार किया जाएगा, और यहां से तैयार किया गया लीची का जूस बिहार के पड़ोसी राज्यों में निर्यात किया जाएगा, इसके लिए एक बड़ी कंपनी ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है, उक्त बात की जानकारी बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दी।

आपको बता दें की पटना से भागलपुर जाने के क्रम में बेगूसराय के बीजेपी नेता विनोद हिसारिया के घर पर रुके, और मीडिया को जानकारी देते हुए शाहनवाज हुसैन कहा कि “बेगूसराय में ना सिर्फ नए उद्योग लग रहे हैं बल्कि पुराने उद्योगों का भी कार्यकलाप किया जा रहा है। इसी क्रम में एक और नया उद्योग लाया जाएगा, पेप्सी की कंपनी वरुण बेवरेज ने फ्रूट एवं वेजिटेबल प्रोसेसिंग ईकाई के लिए आवेदन दिया है। अब इस इलाके की तरक्की तय है”।

आगे उन्होंने कहा कि “केंद्र सरकार भी यहां तेजी से कार्य कर रही है, बेगूसराय को औद्योगिक हब बनाया जा रहा है। बहुत जल्द ही इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल में 30 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने वाला है। जो बिहार के मध्य में स्थित बेगूसराय तमाम क्षेत्रों में तरक्की करेगा। कोविड-19 के चलती कुछ बाधाएं आ जाती है, बाधा दूर होने से विकास की गति तेज होगी। पेट्रोकेमिकल में कई प्रोजेक्ट आ रहे हैं, रिफाइनरी में भारत सरकार बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रही है, इससे बहुत सारे इंडस्ट्री आएगी।”

मालूम हो की बेगूसराय में वर्तमान समय में 150 हेक्टेयर में लीची की खेती होती है, जिसमें 30 मिट्रिक टन लीची का उत्पादन होता है। लेकिन बाजार के आभाव में लीची के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विगत वर्ष लॉकडाउन के कारण व्यापारी किसानों से लीची खरीदने की स्थिति में नहीं थे, हालात यह हो गई कि अच्छी पैदावार होने के बावजूद भी किसान तैयार लीची को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो गए।