Begusarai News

बेगूसराय में 30 लाख की शराब जब्त- पुरानी गाड़ी के फर्श के नीचे छिपा रखा था नशे का जखीरा..

Begusarai News : जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव का मौसम नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शराब तस्करी का कारोबार भी तेजी पकड़ने लगा है। लेकिन बेगूसराय पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टाटा 407 वाहन के जरिए NH-31 के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम अलर्ट हो गई और NH-31 स्थित बलिदानी दुर्गास्थान के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक पुरानी टाटा 407 गाड़ी धीरे-धीरे मौके पर पहुंची। पुलिस ने इशारा कर उसे रुकवाया। पहली नजर में गाड़ी सामान्य दिख रही थी। उसमें कुछ खाली बोरियां और अन्य सामान फैला हुआ था। लेकिन पुलिस की नजरें चौंकने वाली थीं। जब एक सिपाही ने पेचकस से गाड़ी के फर्श का एक हिस्सा उखाड़ा तो वहां एक फिल्मी स्टाइल का तहखाना नजर आया।

तहखाने को खोलते ही पुलिस भी हैरान रह गई। अंदर शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई थी। गाड़ी को जब पूरी तरह खाली किया गया तो लाखों रुपये की शराब बरामद हुई। अनुमान है कि बरामद शराब की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक होगी। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। इस गाड़ी के जरिए शराब कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई किन्हें होनी थी, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now