चुनावी साल में विधायक हुए प्रकट, किया दो योजनाओं शिलान्यास

छौड़ाही : चुनाव आते ही नेतानगरी में हलचल शुरू हो गयी है। बीते चार साल से लुप्त रहने बाले नेता चुनावी साल में जमकर विकास कर रहे है। कमोवेश यह हालात जिले के सातो विधानसभा के विधायकों की है। बात चेरिया बरियारपुर विस क्षेत्र की करें तो यहां की विधायक चुनावी चौसर पर विषाते बिछाने में लग चुके हैं।

मंगलवार को छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत एजनी एवं सावंत पंचायत में दो पीसीसी सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया उन्होनें मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनने वाली छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत एजनी पंचायत में आर० इ० ओ० सड़क की ओर जाने वाली 550 फिट लंबी पीसीसी सड़क एवं सावंत पंचायत में तिरंगा चौक के पास रामबली महतो के घर के तरफ जाने वाली 550 फिट लंबी पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। दोनों सड़क की प्राक्कलित राशि क्रमशः 998700 है। विधायक मंजू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के ईमानदार नेतृत्व में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य समेत हरेक क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.

वे जनता की हर समस्या को अपनी समस्या समझ कर काम करते हैं. उन्होनें तो बिहार की जनता के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया है. मौके पर जदयू नेता चन्द्रशेखर वर्मा , राम बिलास वर्मा ,संतोष पासवान, रामबदन यादव, पप्पू कुमार, मो० मतीन , मो० अख्तर आदि उपस्थित थे.