बेगूसराय शहर के इन 17 छठ घाटों पर होगी लाइटिंग और CCTV कैमरा की व्यवस्था..

शुक्रवार को बेगूसराय, नगर निगम कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में छठ महापर्व 2024 के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के सभी पोखरों, घाटों पर सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रकाशित अल्पकालीन कालीन कोटेशन आमंत्रण सूचना-16/2024-25 के अंतर्गत प्राप्त कोटेशन को प्रतिभागियों के समक्ष खोला गया।

उक्त काटेशन आमंत्रण अंतर्गत कुल 03 प्रतिभागियों धीरेन्द्र कुमार, रंजना कुमारी एवं मुकेश कुमार सिंह के द्वारा भाग लिया गया। जिसमें रंजना कुमारी के द्वारा न्यूनतम दर 2188795/- रूपये दिया गया। समिति के द्वारा सर्वसम्मति से रंजना कुमारी को न्यूनतम दरदाता सफल घोषित करते हुए दर वार्ता करने का निर्णय लिया गया। जिसमें संबधित कोटेशनदाता द्वारा 1900000/- रूपये पर कार्य करने हेतु सहमति दी गयी।

इस संदर्भ में नगर निगम, बेगूसराय क्षेत्र के सभी 17 छठ पोखर पर प्रकाश व्यवस्था करने हेतु रोलेक्स, टयूबलाईट, कारपेट, साउण्ड सिस्टम, कँँट्रोल रूम चैकी, टेबुल, कुर्सी, जाजिम, चेंजिंग रूम, जेनरेटर ईंधन, एलईडी झालर, गेट, सोडियम एलईडी लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now