MLC रजनीश कुमार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय अझौर में 9 लाख की राशि से बनने वाली चहारदीवारी एवं मुख्य द्वार का किया शिलान्यास

डेस्क : कोरोना काल में भी केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा विकास के कार्य अनवरत जारी हैं। बिहार विस के चुनावी साल में विधायक एलएलसी सहित सभी जनप्रतिनिधियों में विकास की होड़ लगी हुई है। परन्तु बेगूसराय खगड़िया के एमएलसी व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार जनता की सेवा में सदा संकल्पित रहते हैं।

ऐसे में कोरोनाकाल में भी एमएलसी रजनीश कुमार के कदम नहीं रुक रहे हैं। बुधवार को बेगूसराय जिले के सदर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अझौर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 9,24000 की राशि से बनने वाली चहारदीवारी एवं मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएलसी ने यह योजना पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर दिया है। इसके बन जाने से स्कूल की सुंदरता बढ़ जाएगी और सुरक्षित भी हो जाएगा।

चहारदीवारी छोटी रहने के कारण बच्चे खेलने के क्रम में उस पार सड़क पर चले जाते थे जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता था।चहारदीवारी बन जाने से अब ऐसा नहीं होगा।