पटना में आईटी टाॅवर तो बिहटा में आईटी पार्क – युवाओ के लिए रोजगार: सुशिल मोदी

बिहार में अब मिलेगी आईटी इंडस्ट्रीज की नौकरी , ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि बिहार डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से 53 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्रा स्थित साॅफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के विस्तार का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। बिहार अब विकास की राह पर निकल चुका है। उनका कहना है की बिहटा में 58 एकड़ में आईटी पार्क और पटना के डाकबंगला चैराहा के पास आईटी टाॅवर के लिए जमीन का चुनाव करा जा चुका है और दरभंगा,भागलपुर मे दो-दो एकड़ में 10-10 हजार वर्गफीट में एसटीपीआई का काम जल्द शुरू होने वाला है इन जगहों पर प्रशिक्षण कार्य जोरो शोरो पर है, और नयी टेक्नोलॉजी के कोर्स भी शुरू होने वाले है।

भविष्य में आने वाली तकनीक को ध्यान में रखकर ही इस आई टी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यहाँ पर हर क्षेत्र का ऑफिस होयेगा जैसे आईआईटी, बीआईटी, एनआईटी साथ ही साॅफ्टवेयर व हार्डवेयर, स्टार्टअप, काॅल सेंटर, स्किल डेवलपमेंट, काॅमन सर्विस सेंटर व टेली मेडिसीन देखने को मिलेंगे। इस दौरान वहाँ पर आईटी सचिव राहुल सिंह थे उनका कहना था की करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपना सुझाव दिया है की एक नयी क्रान्ति ला सकता है बिहार के युवाओं के लिए।