लालू को कल मिल सकता है जेल से छुटकारा , कैबिनेट में पैरोल पर मुहर लगने की जगी उम्‍मीद

डेस्क : आने वाले सोमवार को होने वाली बैठक में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के पैरोल पर फैसला आ सकता है। कांग्रेसियों ने खुल कर लालू के लिए वकालत करी है और कांग्रेस के मंत्री एवं नेता बादल पत्रलेख ने साफ़ तौर पर कहा है कि लालू प्रसाद राहत के हकदार हैं इसके बाद विधायक इरफान अंसारी भी लालू की जमानत की पैरवी लगा रहे हैं। आपको बता दें की जितने भी कैदी सजा काट रहे हैं, वह सब रिहा करे दिए जायेंगे वह भी कोर्ट के फैसले पर। ऐसे में लालू यादव भी चारा घोटाले के तहत सजा काट रहे है और उनका इलाज रिम्स में चल रहा है। जहां पर वह इस वक्त रह रहे हैं वहीँ दूसरी और कोरोना के मरीज भी रह रहे हैं।

इस कोरोना के भय से लालू प्रसाद को अपने ही वार्ड में घूमने की अनुमति नहीं है। उनके पार्टी के ही कार्यकर्ता का कहना है की वह अपने कमरे से पिछले 10 दिनों से बाहर नहीं निकलें हैं। आपको बता दें की लालू प्रसाद को पहले से ही 14 अलग तरह की किडनी की परेशानियां हैं। इस वजह से उन्हें बाहर निकलने से मना कर दिया गया है। डॉक्टरों की सलाह पर वह 12 घंटों से ज्यादा मास्क भी पहन रहे हैं। वह सोने के समय भी मुँह पर कपड़ा ओढ़कर सोते हैं और डॉक्टरों का कहना है की उनकी उम्र अधिक हो चली है। ऐसे में अगर वह कोरोना की चपेट में आते है तो यह दिक्कत वाली बात हो सकती है।