कुदरत का चमत्कार, लॉकडाउन के दौरान महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

बिहार (पटना) : इस समय देश की स्थिति नाजुक मोड़ पर है। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है की कब सुधार होगा। देश भी बाकी देशो की तरह पूरी तरह से लड़ रहा है। इसके तहत सरकार ने भी इसको रोकने के लिए 21 दिन का देशव्यापी लोकडाउन रखा है। प्रतिदिन लोग अब इस विचार में है की सरकार इसको लेकर क्या फैसला सुनाती है। एक तरफ लोग कोरोना से डरे हैं और दूसरी तरफ डूबती अर्थव्यवस्था ने देश को परेशान कर रखा है। बिहार राज्य की राजधानी पटना के फुलवारीशारीफ में एक महिला ने इस समय लॉकडाउन में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इन चारों बच्चो का वजन एक किलो से डेढ़ किलो के बीच है। इन चारों बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां हैं। इस कुदरत के करिश्में को एक सकरात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है। महिला के यह चारो बच्चे ऑपरेशन के जरिये हुए हैं।

डॉक्टर का कहना है की यह महिला दो दिन पहले ही हमारे नर्सिंग होम में आई थी और इनकी हालत जो थी वह पहले कभी किसी की नहीं देखी थी मैंने इस ही कारण मैंने इनका पूरा चेकअप करा और बच्चों को निकाला। इससे पहले ज्यादा से ज्यादा मैंने तीन बच्चो को निकालने का ऑपरेशन करा है।