ध्यान रहे कहीं होली के हुड़दंग में आप संक्रमण की गिरफ्त में न आ जाएं, विशेषज्ञों ने जताई चिंता

न्यूज डेस्क : देश भर में कोरोना का कमबैक हुआ है। विशेषज्ञों ने भी इस बात पर अपनी चिंता जाहिर की है। इस बार होली पर कोरोना का साया है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सचेत रहने की जरूरत हैं। लोगों को ये भी ख्याल रखना होगा कि कहीं होली के हुड़दंग में संक्रमण की गिरफ्त में न आ जाएं । महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए भी पुलिस भी चौकन्ना दिख रही है।

बेगूसराय सहित राज्य भर में स्वास्थ्य विभाग भी इसके लिए लोगों को सचेत कर रहा है। रंगों के त्योहार होली पर लोग टोलियां में निकलते हैं। लोग होली में एक दूसरे से गले भी मिलते हैं। रंग- गुलाल लगाकर होली की मस्ती से सराबोर रहेंगे। उनकी यही लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है। ऐसे में लोगों को लापरवाही की बजाय सावधानी बरतनी होगी। उन्हें अपने साथ दूसरों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करनी होगी। लोगों को भी होली खेलने का तरीका बदलकर सुरक्षा घेरा कड़ा करना होगा। तभी कोरोना से बचाव सम्भव है। आम नागरिकों को भी कर्तव्य समझने होंगे । द बेगूसराय की ओर से आपको सुरक्षित होली की हार्दिक शुभकामनाएं । आपलोग जब होली खेलने निकले तो ये जरूर धयान रखें कि कोरोनाकाल की होली में दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी ।