‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को लेकर कन्हैया कुमार का अमित शाह पर हमला, कहा – हम देश का नहीं…

नई दिल्ली : अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में घिरे रहने वाले सी.पी.आई नेता कन्हैया कुमार ने इस बार भाजपा और गृह मंत्री पर जमकर हमला बोला है। दिल्ली के JNU में हुयी हिंसा पर प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकाला और बताया की वह हमे कहते है की हम टुकड़े टुकड़े गैंग है जो भारत के टुकड़े करना चाहते है पर मैं आपको बता दू की हम भारत के नहीं बी.जे. पी. के टुकड़े करना चाहते हैं।

कन्हैया कुमार का कहना है की सरकार ने बुद्धिमान व्यक्ति से दुश्मनी कर ली है

कन्हैया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की यह एक ऐसी सरकार है जो प्राइवेट जहाजों में उड़ती है , देश विदेश जाती है , अपने दोस्तों को बड़े ठेके दिलवाती है। सरकार को यह सब छोड़कर शिक्षा संस्थान , रेलवेज , राष्ट्र्य सम्पति को बचाने का कार्य करना चाहिए और सरकार मेरिट के नाम पर बच्चों को गुमराह करती है। आगे उनके बयान कुछ इस तरह थे की वह सपनो के लिए लड़ रहे हैं हम सब के लिए जीते है और साथ ही संविधान का हवाला देकर बोले की आप हमारे सपनो को नहीं मार सकते है देश का संविधान सबको अपने तरीके से सोचने के लिए आजादी देता है।

सरकार को बेशर्म बताते हुए करा ट्वीट

सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ऐसा ट्वीट किया जिससे भाजपा नेता हताहत हुये। उन्होंने लिखा कि कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करते हैं तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है।

Exit mobile version