बेगूसराय : काबर किसान महापंचायत के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता बल्लभ बादशाह ने तीसरे दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया। विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने मौके पर उन्हें जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।
मंझौल के ऐतिहासिक शताब्दी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में काबर क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा और छात्र उपस्थित थे। इस मौके पर सर्वेश कुमार ने कहा कि काबर क्षेत्र की जमीन का मुद्दा पिछले 40 वर्षों से स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर रही है, तो किसान संघर्ष जारी रखेंगे और उनका पूरा सहयोग मिलेगा।
किसान नेताओं ने बताया कि जनवरी 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6500 एकड़ भूमि को छोड़कर बाकी जमीन की रजिस्ट्री शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन नौ महीने बीतने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि जब तक रजिस्ट्री शुरू नहीं होती, अनशन जारी रहेगा। इसके अलावा, उन्होंने काबर टाल की समस्या के लिए किसानों के साथ जॉइंट कमिटी और अलग कोर्ट का त्वरित निर्माण करने की मांग भी की।
किसान नेताओं ने यह भी कहा कि पूर्व में जारी गलत और विसंगतियों से भरे जिला गज़ट की अधिसूचना को तुरंत रद्द किया जाए और भविष्य में किसी भी परियोजना के लिए जमीन लेने के मामले में किसानों से मिलकर गज़ट किया जाए।