Begusarai News : पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस-सह-बेगूसराय इंस्पेक्टिंग जज शशिभूषण प्रसाद सिंह ने रविवार को बेगूसराय मंडल कारा का निरीक्षण किया। यह दौरा उनके तीन दिवसीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का हिस्सा था।
मंडल कारा पहुंचने पर जेल अधीक्षक एम.के. सिंहा और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने जस्टिस सिंह का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य द्वार पर कारा प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
जस्टिस सिंह सीजेएम कविता कुमारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य के साथ कारा परिसर में प्रवेश किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का औचक जायजा लिया और कैदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
जेल अधीक्षक ने उन्हें कैदियों की स्थिति, सुविधाओं और व्यवस्थाओं से अवगत कराया। जस्टिस सिंह ने कारा प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं में और सुधार सुनिश्चित करने पर जोर दिया।


