बेगूसराय में पत्रकारों ने सामाजिकता का परिचय देते हुए जिले वासियों के बीच मास्क साबुन बांटते हुए लोगों को किया जागरूक

बेगूसराय : कोरोना वायरस की महामारी से जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्रसित लोगों की चर्चा को लेकर दहशत कायम है वही देश एवं राज्य के अलग-अलग सामाजिक संगठन संगठनों द्वारा इस ओर अपनी कदम बढ़ाते हुए जहां लोगों को के सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही इससे बचाव के लिए प्राथमिक उपचार एवं बचाव के तौर पर मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज बेगूसराय जिला पत्रकार संघ द्वारा अपनी सामाजिक सरोकार का परिचायक बनते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए मास्क एवं साबुन वितरण किया गया पत्रकारों के इस समाज कल्याणकारी कदम की सराहना जिले वासियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा दूरभाष पर लगातार पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है लोगों में खुशी इस बात की है की पत्रकार अपनी सुरक्षा की परवाह किए बगैर जिले के पत्रकार संघ समाज के प्रति कितने संवेदनशील है।

दूसरी तरफ पत्रकारों द्वारा उठाए गए इस कदम को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जमकर सराहना की इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को आहूत जनता कर्फ्यू को अपने जीवन रक्षा के लिए उनके अनुरोध का पालन करें वही नगर निगम के उप मेयर राजीव कुमार ने पत्रकारों द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम अथवा किसी भी कार्यक्रम की पत्रकार समाचार संकलन करते थे लेकिन आज सचमुच ही यह कदम उठा कर सामाजिकता का परिचय दिया है वही जिले के वरिष्ठ पत्रकार जीवेश तरुण ने इस महामारी के रोकथाम एवं वायरस से वचाव की जानकारी देते हुए जहां लोगों को जागरूक किया वहीं पत्रकार संघ द्वारा समाज हित में उठाए गए इस जनकल्याणकारी कदम की सराहना करते नही चुके। इस कार्यक्रम में 2 दर्जन से अधिक पत्रकार शामिल हुआ।