मानव श्रृंखला को ले बच्चों ने अभ्यास किया

बखरी प्रखंड अंतर्गत चकचरणपथ पंचायत में प्रस्तावित मानव श्रृंखला निर्माण के लिए बच्चों को अभ्यास एवं जागरूक किया गया। बच्चों को विद्यालय के सहायक शिक्षक मोहम्मद फैयाज अहमद ने मानव श्रृंखला के निर्माण के उद्देश्य पर रोशनी डाला। जल-जीवन-हरियाली, दहेज-प्रथा, बाल विवाह एवं शराबबंदी विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए श्री अहमद ने समाज को नशा मुक्त बाल विवाह को पूरी तरह समाप्त करने दहेज जैसे प्रथा को समाज द्वारा बहिष्कार करने के लिए बच्चों से संकल्प करवाया गया। जल का कम से कम खर्च करने पर ही हमारा जीवन सुरक्षित रह सकेगा, हरियाली यानी अधिक से अधिक पौधे लगाने पर भी जोर देते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने पर बल दिया गया।

“नंगी धरती करे पुकार,
बच्चे कम हो पेड़ हजार”

विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेश कुमार ने पत्र लेखन एवं उसका प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया। विद्यालय की सहायक शिक्षिका श्रीमती ममता कुमारी ने रंगोली एवं पेंटिंग कराया जो मानव श्रृंखला के उद्देश्य की पूर्ति पर आधारित है। विद्यालय के बाल संसद के छात्र छात्रा एवं बाल प्रेरकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया रोशन कुमार कौशल कुमार विकी कुमार राजा कुमार अमन कुमार अंजली कुमारी शोभा कुमारी अंशु कुमारी प्रियांशी कुमारी शिवम कुमारी का कार्य काफी सराहनीय रहा।