Begusarai Rojgar Mela 2024

बेगूसराय में लगेगा जॉब कैंप, हाथों-हाथ मिलेगी नौकरी..₹14,000 तक सैलरी, जानें- डेट व लोकेशन

Begusarai Rojgar Mela : अगर आप बेगूसराय के रहने वाले हैं और प्राइवेट नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, जिले में 15 जुलाई 2025 को एक मेगा जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की जानी-मानी निजी क्षेत्र की कंपनी SHIVASHAKTI AGRITEC LTD. द्वारा सीधी बहाली की जाएगी।

30 पदों पर होगी भर्ती : बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि यह जॉब कैंप संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई कैंपस, पन्हास में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इस विशेष भर्ती अभियान में Sales Trainee के कुल 30 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के द्वारा कृषि उत्पादों की डायरेक्ट मार्केटिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों को बेगूसराय और आसपास के जिलों में तैनाती दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा : इन पदों के लिए 12वीं पास या स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की आयु सीमा 20 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को ₹10,000 से ₹14,000 तक का मासिक वेतन, साथ ही कमीशन और इंसेंटिव भी मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन जरूरी : इस अवसर का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जो पहले से www.ncs.gov.in पोर्टल पर निबंधित हैं। बिना पंजीकरण वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे समय रहते पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।

क्या लाएं साथ में?

  • अपना बायोडाटा,
  • आधार और पैन कार्ड,
  • सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति,
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now