बेगूसराय में लगेगा रोजगार मेला : 10वीं पास को मिलेगा मौका, डेट नोट कर लीजिए

Job Camp In Begusarai : अगर आप भी प्राइवेट जॉब की तलाश में बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, बिहार के बेगूसराय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी बेगूसराय के रहने वाले हैं तो आपके पास जॉब पाने का सुनहरा मौका है.

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के ITI मैदान के पास श्रम संसाधन विभाग के ऑफिस में 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि SMO ट्रेनी के पदों के 40 युवाओं का चयन किया जाएगा.

आगे उन्होंने बताया कि इस पद के लिए युवाओं का 10वी पास होना अनिवार्य है. वहीं, उम्र सीमा 18-30 साल निर्धारित है. जबकि, चयनित युवाओं को सैलरी के रूप में ₹12,600 मंथली के अलावा कई सारी सुविधाएं मिलेगी. दूसरा ट्रेनी पद में कुल 60 युवाओं का चयन किया जाएगा. इसमें 12वी पास और ITI डिग्री होना आवश्यक है. चयनित युवाओं को भी ₹12,500 मंथली सैलरी दिया जाएगा.

अगर डॉक्यूमेंट की बात करें तो युवाओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर आना है, इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं के लिए NSC Portal पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है, वे NSC Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now