बेगूसराय में लगेगा रोजगार मेला : 10वीं पास को मिलेगा मौका, डेट नोट कर लीजिए

Share

Job Camp In Begusarai : अगर आप भी प्राइवेट जॉब की तलाश में बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, बिहार के बेगूसराय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी बेगूसराय के रहने वाले हैं तो आपके पास जॉब पाने का सुनहरा मौका है.

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के ITI मैदान के पास श्रम संसाधन विभाग के ऑफिस में 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि SMO ट्रेनी के पदों के 40 युवाओं का चयन किया जाएगा.

आगे उन्होंने बताया कि इस पद के लिए युवाओं का 10वी पास होना अनिवार्य है. वहीं, उम्र सीमा 18-30 साल निर्धारित है. जबकि, चयनित युवाओं को सैलरी के रूप में ₹12,600 मंथली के अलावा कई सारी सुविधाएं मिलेगी. दूसरा ट्रेनी पद में कुल 60 युवाओं का चयन किया जाएगा. इसमें 12वी पास और ITI डिग्री होना आवश्यक है. चयनित युवाओं को भी ₹12,500 मंथली सैलरी दिया जाएगा.

अगर डॉक्यूमेंट की बात करें तो युवाओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर आना है, इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं के लिए NSC Portal पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है, वे NSC Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019