बेगूसराय में ज्वेलरी की दुकान में लाखों मूल्य की आभूषण की चोरी , चोरों ने शातिर ढंग से घटना को दिया अंजाम

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : कपकपाती ठंड और कोहरे की रात में जिले में एक ज्वेलरी दुकान से सिंघ काटने की खबर निकल कर आ रही है। साल 2020 में बेगूसराय में लगातार हो रहे घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। साल के अंतिम महीने में भी बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात की यह घटना जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में चंदा ज्वेलर्स में चोरों ने दीवाल काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार नरेश साह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से दीवाल काटकर लाखों के आभूषण की चोरी कर ली ।

पीड़ित दुकानदार इस घटना के बाद गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार की संध्या दुकान बंद कर अपने घर तेघड़ा चला गया । सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर सूचित किया गया कि दुकान में चोरी हो गई । इस बात की खबर लगते ही फौरन दुकान पर पहुंचा तो देखा तो दुकान की दीवाल कटी हुई थी। दुकान में सामान यत्र तत्र बिखरे पड़े थे । लोगों ने स्थानीय पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है। हालांकि ठण्ड में कोहासे बाली रात में ऐसी चोरी की घटना को अंजाम देने में चोर को आसानी होती है । अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बछवाड़ा पुलिस चोर की गिरफ्तारी और चोरी किये गए समानों की बरामदगी कब तक कर पाती है।